होम

पासकी से लॉग इन करें

सीधे सेक्शन पर जाएं


पासकी क्या है?  •  मुझे TikTok पर पासकी क्यों इस्तेमाल करनी चाहिए?  •  पासकी कैसे काम करती है?  •  TikTok पर पासकी कैसे सेट करें  •  अन्य डिवाइस पर पासकी का इस्तेमाल करके कैसे लॉग इन करें  •  पासकी को कैसे डिलीट या बंद करें 






पासकी क्या है?


पासकी आपके मोबाइल डिवाइस पर संग्रहित एक क्रिप्टोग्राफ़िक की है। आप अपने TikTok खाते पर, बिना पासवर्ड याद रखे लॉग इन करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Android और Apple पर पासकी के बारे में अधिक जानें।

TikTok पर पासकी का प्रयोग करने के लिए, आपको इन आवश्यक शर्तों को पूरा करना होगा:

Android
•  आपके पास Android 9.0 या उसके बाद के संस्करण वाला डिवाइस हो।
•  आपके डिवाइस पर स्क्रीन लॉग सक्षम हो।

Apple
•  आपके पास iOS 16, iPadOS 16, macOS Ventura, tvOS 16 या उसके बाद के संस्करण वाला डिवाइस हो।
•  iCloud कीचेन को आपकी Apple डिवाइस सेटिंग्स में चालू होना चाहिए। ज़्यादा जानकारी के लिए, Apple सहायता पर जाएं।
•  आपकी Apple ID के लिए 'दो चरणों में सत्यापन' चालू होनी चाहिए। ज़्यादा जानकारी के लिए, Apple सहायता पर जाएं।






मुझे TikTok पर पासकी क्यों इस्तेमाल करनी चाहिए?


पासकी पारंपरिक पासवर्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित और सरलीकृत लॉगिन विधि प्रदान कर सकते हैं क्योंकि वे आपके डिवाइस पर पहले से ही अनुमत सुरक्षा सुविधाओं से मदद लेते हैं, जैसे चेहरा ID (Apple), पासकोड (Apple), टच अनलॉक (Android), और पिन (Android)। TikTok इस बायोमेट्रिक डेटा को एक्सेस नहीं कर सकता है और प्रमाणीकरण स्वीकार किए जाने पर ही इसे सूचित किया जाता है।

चेहरा ID और टच ID से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, Apple सपोर्ट पर जाएँ। Android चेहरा या टच अनलॉक और पिन के बारे में अधिक जानकारी के लिए Android सपोर्ट पर जाएँ।






पासकी कैसे काम करती है?


पासकी में एक कुंजी का पेयर होता है जिसमें आपके द्वारा उपयोग की जा रही वेबसाइट या ऐप से जुड़ी एक ऐसी सार्वजनिक कुंजी और एक दूसरी कुंजी शामिल होती है, जो आपके व्यक्तिगत iCloud कीचेन, Google पासवर्ड मैनेजर, या अन्य पासवर्ड मैनेजर में निजी और सुरक्षित रूप से संग्रहीत होती है जो पासकी का समर्थन करती है, जैसे 1पासवर्ड। यह आपको किसी भी डिवाइस से अपने पासकी-सक्षम TikTok खाते में लॉग इन करने की सहूलियत देता है जो आपके Apple ID या Google खाते में भी साइन इन होती है। जब आप अपनी पासकी से लॉग इन करते हैं, तो आपका डिवाइस आपके डिवाइस पर संग्रहीत निजी कुंजी और TikTok पर संग्रहीत सार्वजनिक कुंजी के बीच मिलान शुरू करने के लिए आपके चेहरे, फिंगरप्रिंट या पासकोड से आपकी पहचान प्रमाणित करेगा। हम आपका बायोमेट्रिक या निजी पासकी डेटा एक्सेस नहीं कर सकते हैं और प्रमाणीकरण स्वीकार होने पर ही हमें सूचित किया जाता है।






TikTok पर पासकी कैसे सेटअप करें


आपके TikTok खाते पर पासकी सेटअप करने के लिए:
1. TikTok ऐप में, सबसे नीचे मौजूद
'प्रोफ़ाइल' पर टैप करें।
2. सबसे ऊपर
मेनू ☰ बटन पर टैप करें।
3.
सेटिंग्स और गोपनीयता पर टैप करें।
4.
खाता पर टैप करें।
5. पहले पासकी टैप करें, फिर अगले स्क्रीन पर मौजूद सेट अप करें पर टैप करें और दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करें। यदि आप Google पासवर्ड मैनेजर के माध्यम से एक पासकी बनाते हैं, तो सेटअप पूरा करने के लिए आपको इस स्क्रीन पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।

अगली बार जब आप लॉग इन करेंगे, तब आपको अपनी सहेजी गई पासकी से लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा।






अन्य डिवाइस पर पासकी के साथ कैसे लॉग इन करें


जब आप पासकी सेट अप कर लेते हैं, तो आप अन्य डिवाइस या लॉगिन स्क्रीन पर साइन-इन विकल्पों के माध्यम से किसी अन्य Apple या Android डिवाइस से अपने TikTok खाते में लॉग इन कर सकते हैं। लॉग इन करने पर, आपको अपने डिवाइस से QR कोड स्कैन करने के लिए कहा जाएगा। वैकल्पिक रूप से, अगर आप किसी Apple डिवाइस का प्रयोग कर रहे हैं, तो आप किसी अन्य डिवाइस परपासकी को साझा करने के लिए AirDrop का उपयोग कर सकते हैं।






पासकी को कैसे डिलीट या बंद किया जाए


आप अपनी 'डिवाइस सेटिंग्स' पर जाकर आपके द्वारा TikTok में लॉग इन करने के लिए बनाई गई पासकी को डिलीट कर सकते हैं। आपके द्वारा पासकी निकाले जाने के बाद, जब तक आप नई पासकी नहीं बनाते, तब तक आपके पास अगली बार TikTok में लॉग इन करने के लिए पासकी का इस्तेमाल करने का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

आप अपनी डिवाइस सेटिंग्स में जाकर अपनी iCloud कीचेन या Google पासवर्ड मैनेजर से भी पासकी को बंद कर सकते हैं। इससे आपकी पासकी डिलीट नहीं होगी, लेकिन अब आप अपने डिवाइस पर TikTok या अन्य ऐप्स में लॉग इन करने के लिए अपनी पासकी या अपने iCloud या Google खाते से सिंक की गई अन्य जानकारी का उपयोग नहीं कर पाएँगे। अगर आपने किसी अलग पासवर्ड मैनेजर जैसे 1पासवर्ड से पासकी का उपयोग किया है, तो इसे की सेटिंग्स से निकाला जा सकता है।

अपने iPhone और Mac से पासकी निकालने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए 'Apple सहायता' पर जाएं।



क्या यह सहायक था?