होम

किसी ब्रांड, उत्पाद या सेवा का प्रचार

सीधे सेक्शन पर जाएँ


TikTok पर किसी ब्रांड, उत्पाद या सेवा का प्रचार •  किसी ब्रांड, उत्पाद या सेवा के प्रचार के लिए ज़रूरी शर्तें  •  कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग क्या है?  •  कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने को सेटिंग को चालू करने से क्या होता है?  •  कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने को सेटिंग को कैसे चालू करें






TikTok पर किसी ब्रांड, उत्पाद या सेवा का प्रचार


आप TikTok पर किसी ब्रांड, उत्पाद या सेवा का प्रचार करने वाला कॉन्टेंट पोस्ट कर सकते हैं। इसमें निम्नलिखित शामिल हैं:
•  अपना या अपने व्यवसाय का प्रचार करना।
•  भुगतान के या किसी अन्य प्रोत्साहन के बदले किसी तृतीय पक्ष के ब्रांड या उसके उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करना।

TikTok पर किसी ब्रांड, उत्पाद या सेवा का प्रचार करने वाले कॉन्टेंट को पोस्ट करते समय, आपको कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने को सेटिंग को चालू करना होगा। इससे पक्का होता है कि आप जिस तरह का कॉन्टेंट पोस्ट कर रहे हैं उसके बारे में आपने पूरी जानकारी दी है। इससे TikTok के उपयोगकर्ता और विज्ञापन देने वालों के बीत भरोसे को बनाने और बरकरार रखने में मदद मिलती है। यह लोगों को इस बात की जानकारी भी दे सकता है कि आपके और किसी ब्रांड के बीच कोई व्यावसायिक संबंध मौजूद है या नहीं, अगर लागू हो।






किसी ब्रांड, उत्पाद या सेवा के प्रचार के लिए ज़रूरी शर्तें


जब आप ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करते हैं जो किसी ब्रांड, उत्पाद या सेवा का प्रचार करता है, तो आपके कॉन्टेंट के लिए ज़रूरी है कि वह:
•  हमारी सेवा की शर्तों, समुदाय दिशानिर्देशों, ब्रांडेड सामग्री नीति (यदि लागू हो), और सभी लागू कानूनों और विनियमों का पालन करे।
•  कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग चालू रखें। अगर आप सही जानकारी नहीं दिखाते हैं, तो हम आपके वीडियो को निकाल सकते हैं या प्रतिबंधित कर सकते हैं।






कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग क्या है?


कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग आपको अपनी पोस्ट में एक प्रकटीकरण जोड़ने की अनुमति देती है जिससे यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि आपका वीडियो कॉन्टेंट, कमर्शियल है। इसमें किसी ब्रांड, उत्पाद, या सेवा का प्रचार करने वाला कॉन्टेंट होता है, चाहें आप अपने व्यवसाय का प्रचार कर रहे हों या किसी तृतीय पक्ष, जैसे किसी कंपनी की ओर से ब्रांडेड सामग्री पोस्ट कर रहे हों।






कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग को चालू करने से क्या होता है?


कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग चालू करते हैं, तब आपसे यह बताने को कहा जाता है कि आपके वीडियो में किस तरह का कॉन्टेंट है।
•  अगर आप अपने खुद के ब्रांड या व्यवसाय का प्रचार कर रहे हैं:
  ༚  आपका वीडियो प्रचार कॉन्टेंट से लेबल किया जाएगा
•  अगर आप किसी दूसरे व्यवसाय की ओर से ब्रांडेड सामग्री पोस्ट कर रहे हैं:
  ༚  आपका वीडियो सशुल्क साझेदारी से लेबल किया जाएगा

ध्यान दं: कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग चालू करने से आपके वीडियो के वितरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा।






कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग को कैसे चालू करें


आप अपना वीडियो पोस्ट करने से पहले या बाद में और लाइव होने पर कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग चालू कर सकते हैं।

TikTok ऐप पर वीडियो पोस्ट करने से पहले कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग चालू करने के लिए:
1. पोस्ट करें स्क्रीन पर, कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करें और विज्ञापन को टैप करें। अगर आप TikTok Creator Marketplace का हिस्सा नहीं हैं, तो आप कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करना और विज्ञापन पर पहुँचने के लिए ज़्यादा विकल्प बटन पर टैप कर सकते हैं।
2. वीडियो कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करें सेटिंग चालू करें।
3. चुनें कि क्या आप अपने ब्रांड या ब्रांडेड कॉन्टेंट का प्रचार कर रहे हैं, जैसे किसी तृतीय पक्ष का ब्रांड, उत्पाद या सेवा।
4. सेव करें पर टैप करें।
5. पोस्ट करें स्क्रीन पर, पोस्ट करें पर टैप करें।

TikTok ऐप पर वीडियो पोस्ट करने के बाद कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग चालू करने के लिए:
1. अपने प्रोफ़ाइल पर जाएँ और वीडियो चुनें।
2. वीडियो के बगल में ज़्यादा विकल्प बटन पर टैप करें।
3. विज्ञापन सेटिंग पर टैप करें।
4. कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करें और विज्ञापन पर टैप करें।
5. वीडियो कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करें सेटिंग चालू करें।
6. चुनें कि क्या आप अपने ब्रांड रहे हैं या ब्रांडेड सामग्री का प्रचार कर रहे हैं, जैसे कि किसी तृतीय पक्ष का ब्रांड, उत्पाद या सेवा।
7. सहेजें पर टैप करें और फिर पोस्ट करें

कंप्यूटर पर कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग को चालू करने के लिए:
1. शीर्ष पर दिए अपलोड पर क्लिक करें।
2. फ़ाइल को चुनें और आपको वीडियो अपलोड करें पेज पर ले जाया जाएगा।
3. वीडियो कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करें सेटिंग चालू करें।
4. चुनें कि क्या आप अपने ब्रांड का प्रचार कर रहे हैं या ब्रांडेड सामग्री का प्रचार कर रहे हैं, जैसे कि किसी तृतीय पक्ष का ब्रांड, उत्पाद या सेवा।
5. पोस्ट करें पर क्लिक करें।

लाइव होने से पहले कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करने की सेटिंग चालू करने के लिए:
1. लाइव स्क्रीन पर, सेटिंग्स बटन पर टैप करें।
2. कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करें और विज्ञापन पर टैप करें।
3. वीडियो कॉन्टेंट की जानकारी ज़ाहिर करें सेटिंग चालू करें।
4. चुनें कि क्या आप अपने ब्रांड का प्रचार कर रहे हैं या ब्रांडेड सामग्री का प्रचार कर रहे हैं, जैसे कि किसी तृतीय पक्ष का ब्रांड, उत्पाद या सेवा।
5. सेव करें और फिर जारी रखें पर टैप करें।
6. जब आप तैयार हों तो लाइव हों पर टैप करें।

ध्यान दें: एक बार पोस्ट होने के बाद, आपके वीडियो या लाइव को आपके द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर सशुल्क साझेदारी या प्रमोश्नल कॉन्टेंट के रूप में लेबल किया जाएगा, और इसे बदला नहीं जा सकता। अगर आपने अपने वीडियो की जानकारी ज़ाहिर करने में कोई गलती की है, तो आप वीडियो को हटा सकते हैं और सही वीडियो चुनकर उसे पोस्ट कर सकते हैं।





क्या यह सहायक था?