होम

TikTok स्टीकर

सीधे सेक्शन पर जाएं


TikTok में स्टीकर सेट क्या होते हैं?  •  TikTok में स्टीकर सेट कैसे बनाएँ  •  अपने स्टीकर सेट कैसे प्रबंधित करें  •  TikTok पर वीडियो स्टीकर क्या होते हैं?  •  TikTok में वीडियो स्टीकर कैसे बनाते हैं  •  अपने वीडियो स्टीकर कैसे प्रबंधित करें






TikTok में स्टीकर सेट क्या होते हैं?


स्टीकर सेट वे ग्राफ़िक हैं जिनका TikTok पर प्रत्यक्ष संदेश के साथ उपयोग किया जा सकता है। आप स्टीकर सेट बनाने और उन्हें स्टीकर स्टोर में दूसरों को प्रत्यक्ष संदेश भेजने हेतु उपलब्ध कराने के लिए, TikTok स्टीकर पर अपने खुद के बनाए हुए स्टीकर अपलोड कर सकते हैं ।

ध्यान दें: स्टीकर सेट अपलोड करने के लिए आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो आपको सहमत होना होगा कि आपके पास सेवा की शर्तों में माता/पिता या किसी अभिभावक की सहमति है।






TikTok में स्टीकर सेट कैसे बनाएँ


स्टीकर सेट बनाने के लिए आप अपने कंप्यूटर मेंTikTok स्टीकर पर अपने बनाए हुए स्टीकर अपलोड कर सकते हैं।

स्टीकर अपलोड करने के लिए:
1. अपने डेस्कटॉप ब्राउज़र पर, www.tiktok.com/stickers पर जाएं और अपने TikTok खाते में लॉग इन करें।
2. साइड मेनू से नया सेट बनाएं या बनाएं पर क्लिक करें, फिर स्टीकर का प्रकार चुनने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करें। आप स्टैटिक या एनिमेटेड में से चुन सकते हैं।
3. अपने कंप्यूटर से ऐसे स्टीकर चुनें और अपलोड करें जिन्हें आप सेट में शामिल करना चाहते हैं। अगर आपने एनिमेटेड चुना है, तो आपको एक थंबनेल इमेज भी अपलोड करनी होगी।
आप अपलोड कर सकते हैं:
  ༚ प्रति सेट 24 तक स्टीकर।
  ༚ APNG, GIF, WebP, PNG और JPEG फ़ाइलें।
  ༚ प्रति फ़ाइल 3MB तक।
  ༚ 1:1 अनुपात वाली फ़ाइलें।
4. हर अलग-अलग स्टीकर के लिए नाम दर्ज करें। वर्ण सीमा 16 है। आप स्टीकर सेट का क्रम बदल सकते हैं, डिलीट कर सकते हैं और पूर्वावलोकन कर सकते हैं।
5. एक बार जब आप अपने सभी स्टीकर सफलतापूर्वक अपलोड कर लेते हैं, जारी रखने के लिए अगला पर क्लिक करें। अन्यथा, इसे बाद में पूरा करने के लिए आप ड्राफ़्ट सहेजें पर क्लिक कर सकते हैं।
6. स्टीकर सेट का नाम, कवर इमेज और विवरण जोड़ने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करें। जारी रखने के लिए अगला पर क्लिक करें।
7. अपने सेट और हमारी सेवा की शर्तों को रिव्यू करें और कॉपीराइट के मालिकाना हक की पुष्टि करें।
8. समाप्त करने के लिए सबमिट करें पर क्लिक करें।

सबमिट कर देने पर, आपके स्टीकर सेट को रिव्यू करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह हमारी समुदाय दिशानिर्देश और सेवा की शर्तें पूरी करता है। इस समय के दौरान, अगर आप चाहें तो अपने स्टीकर सेट में बदलाव भी कर सकते हैं। आपका स्टीकर सेट स्वीकृत और प्रकाशित हो जाने पर आपको सूचित किया जाएगा। प्रकाशित हो जाने पर, उपयोगकर्ता आपकी पब्लिक प्रोफ़ाइल से या प्रत्यक्ष संदेश में स्टीकर पैनल से स्टीकर सेट को एक्सेस कर सकते हैं।






अपने स्टीकर सेट कैसे प्रबंधित करें


आप किसी डेस्कटॉप ब्राउज़र पर अपने TikTok खाते से अपने स्टीकर सेट मैनेज कर सकते हैं। यहां आप अपने स्टीकर सेट की स्थिति देख सकते हैं, एडिट कर सकते हैं, निकासी कर सकते हैं, डिलीट कर सकते हैं और अपने मौजूदा स्टीकर सेट देख सकते हैं।

किसी TikTok स्टीकर सेट को मैनेज करने के लिए:
1. अपने डेस्कटॉप ब्राउज़र पर, www.tiktok.com/stickers/manage पर जाएं और अपने TikTok खाते में लॉग इन करें।
2. अपने स्टीकर सेट एडिट करने के लिए, ऐक्शन कॉलम के नीचे एडिट करें पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने स्टीकर में बदलाव कर सकते हैं और उन्हें रिव्यू के लिए दोबारा सबमिट कर सकते हैं।
3. किसी सबमिट किए गए स्टीकर की निकासी करने के लिए, ऐक्शन कॉलम के नीचे निकासी करें पर क्लिक करें।
4. सबमिट किए गए किसी स्टीकर सेट को डिलीट करने के लिए, ऐक्शन कॉलम के नीचे डिलीट करें पर क्लिक करें। ध्यान में रखें कि स्टीकर सेट को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा।






TikTok में वीडियो स्टीकर क्या होते हैं?


वीडियो स्टीकर TikTok वीडियो होते हैं जो ऐसे स्टीकर में परिवर्तित हो जाते हैं जिन्हें स्टीकर स्टोर पर अपलोड किया जा सकता है, ताकि अन्य लोग उन्हें खोज सकें और प्रत्यक्ष संदेश सेवा में उपयोग कर सकें।

नोट: वीडियो स्टीकर बनाने और दूसरों को अपने वीडियो से स्टीकर बनाने की अनुमति देने के लिए आपकी आयु 16 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए।






TikTok में वीडियो स्टीकर कैसे बनाते हैं


वीडियो स्टीकर बनाने के लिए निम्न करें:
1. TikTok ऐप में, एक वीडियो चुनें:
༚ वीडियो के बगल में मौजूद साझा करें बटन टैप करें।
༚ अपने प्रोफ़ाइल से, अपने वीडियो के बगल में मौजूद अधिक विकल्प बटन टैप करें।
2. स्टीकर बनाएं पर टैप करें। यह विकल्प केवल उन्हीं वीडियो में प्रदर्शित होगा जिनमें स्टीकर अनुमति चालू है
3. अपनी आवश्यकतानुसार, स्टीकर को संपादित करें। आप कोई टेक्स्ट जोड़ना और वीडियो क्रॉप करना चुन सकते हैं। जब आप प्रक्रिया पूरी कर लें, तब अगला टैप करें।
4. यह चुनने के लिए कि कौन TikTok में आपके वीडियो स्टीकर को खोज सकता है और उसका उपयोग कर सकता है, स्टीकर स्टोर में जोड़ें सेटिंग को चालू या बंद करें।
5. स्टीकर बनाएं पर टैप करें। आपका स्टीकर आपके प्रत्यक्ष संदेशों के पसंदीदा टैब में जुड़ गया है और उपयोग के लिए तैयार है।

किसी प्रत्यक्ष संदेश में कोई वीडियो स्टीकर बनाने के लिए निम्न करें:
1. TikTok ऐप में, अपने इनबॉक्स में किसी प्रत्यक्ष संदेश में जाएँ।
2. इमोजी बटन टैप करें।
3. पहले पसंदीदा बटन टैप करें, फिर स्टीकर बनाएँ बटन टैप करें।
4. लाइक किया गया, पोस्ट किया गया या पसंदीदा टैब में से एक वीडियो चुनें। यहाँ केवल स्टीकर अनुमति वाले वीडियो ही प्रदर्शित होंगे।
5. अपनी आवश्यकतानुसार, स्टीकर को संपादित करें। आप कोई टेक्स्ट जोड़ना और वीडियो क्रॉप करना चुन सकते हैं। जब आप प्रक्रिया पूरी कर लें, तब अगला टैप करें।
6. यह चुनने के लिए कि कौन TikTok में आपके वीडियो स्टीकर को खोज सकता है और उसका उपयोग कर सकता है, स्टीकर स्टोर में जोड़ें सेटिंग को चालू या बंद करें।
7. स्टीकर बनाएँ टैप करें। आपका स्टीकर आपके प्रत्यक्ष संदेशों के पसंदीदा टैब में जुड़ गया है और उपयोग के लिए तैयार है। अपने पसंदीदा में से स्टीकर निकालने के लिए, स्टीकर को टैप और होल्ड करके रखें, और फिर निकालें टैप करें।

आपके द्वारा बनाया गया कोई भी वीडियो स्टीकर आपकी प्रोफ़ाइल से भी उपलब्ध होता है जहां से आप उन्हें प्रत्यक्ष संदेश में भेज सकते हैं, मूल वीडियो देख सकते हैं, उन्हें स्टीकर स्टोर में जोड़ सकते हैं या उन्हें डिलीट कर सकते हैं।

प्रत्यक्ष संदेश में स्टीकर का उपयोग करने के तरीके के बारे में अधिक जानें।






अपने वीडियो स्टीकर कैसे प्रबंधित करें


आप अपनी गोपनीयता सेटिंग्स में जाकर चुन सकते हैं कि कौन आपके वीडियो से स्टीकर बना सकता है, स्टीकर स्टोर से आपके स्टीकर जोड़ या निकाल सकता है, और आपके स्टीकर डिलीट कर सकता है।


अपने TikTok वीडियो के लिए स्टीकर गोपनीयता सेटिंग्स प्रबंधित करें

आपके सभी वीडियो से कौन स्टीकर बना सकता है, यह चुनने के लिए निम्न करें:
1. TikTok ऐप में, नीचे मौजूद  प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
2. ऊपर मौजूद मेनू बटन पर टैप करें।
3.  सेटिंग्स और गोपनीयता टैप करें।
4. पहले  गोपनीयता टैप करें, फिर  स्टीकर टैप करें।
5. चुनें कि आप किसे स्टीकर बनाने की अनुमति देना चाहते हैं। अगर आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और आपका खाता सार्वजनिक है, तो यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से सभी के लिए चालू रहती है।

पोस्ट करने से पहले कौन आपके वीडियो से स्टीकर बना सकता है यह चुनने के लिए निम्न करें:
1. TikTok ऐप में, अपना वीडियो बनाएं।
2.  पोस्ट स्क्रीन पर, अधिक विकल्प टैप करें।
3.  स्टीकर की अनुमति दें सेटिंग को चालू या बंद करें।

आपके किसी एक वीडियो से कौन स्टीकर बना सकता है यह चुनने के लिए निम्न करें:
1. TikTok ऐप में, उस वीडियो पर जाएँ जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं। आपको अपने  प्रोफ़ाइल पर अपने वीडियो मिल सकते हैं।
2. वीडियो के बगल में मौजूद अधिक विकल्प बटन टैप करें।
3. नीचे मौजूद गोपनीयता सेटिंग्स पर टैप करें। आपको बाएँ स्वाइप करना पड़ सकता है।
4.  स्टीकर की अनुमति दें सेटिंग को चालू या बंद करें।


स्टीकर स्टोर में से अपने वीडियो स्टीकर जोड़ें या निकालें

स्टीकर स्टोर में से अपने वीडियो स्टीकर जोड़ने या निकालने के लिए निम्न करें:
1. TikTok ऐप में, नीचे मौजूद प्रोफ़ाइल टैप करें।
2.  स्टीकर स्टोर बटन टैप करें।
3.  कोई स्टीकर टैप करें। यहां से:
  ༚  स्टीकर स्टोर पर अपने स्टीकर जोड़ने के लिए और अपने सार्वजनिक प्रोफ़ाइल से अन्य लोगों को दिखाने के लिए स्टोर में जोड़ें टैप करें।
  ༚  इसे अपने प्रोफ़ाइल और स्टीकर स्टोर से निकालने के लिए प्रोफ़ाइल और स्टोर से छिपाएँ टैप करें। आप अब भी प्रत्यक्ष संदेश में अपने स्टीकर भेजने योग्य हैं, लेकिन आपके सार्वजनिक प्रोफ़ाइल से अन्य लोगों को यह दिखाई नहीं देगा।


अपना वीडियो स्टीकर डिलीट करें

स्टीकर स्टोर से अपना वीडियो स्टीकर डिलीट करने के लिए निम्न करें:
1. TikTok ऐप में, नीचे मौजूद प्रोफ़ाइल टैप करें।
2.  स्टीकर स्टोर बटन टैप करें।
3. पहले एक स्टीकर टैप करें, फिर डिलीट करें टैप करें। आपका स्टीकर डिलीट हो जाएगा लेकिन मौजूदा चैट में उसे अभी भी एक्सेस किया जा सकता है।


क्या यह सहायक था?