डुएट गोपनीयता सेटिंग्स

किसी सेक्शन पर जाएँ


आपके वीडियो के साथ कौन डुएट बना सकता हैडुएट चालू या बंद कैसे करेंअपने वीडियो से जुड़े डुएट वीडियो मैनेज करें



आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपके वीडियो के साथ कौन डुएट बना सकता है, साथ ही अपने वीडियो से बनाए गए डुएट को मैनेज भी कर सकते हैं। कॉन्टेंट को फिर से इस्तेमाल करने की अनुमति दें सेटिंग से, आप अलग-अलग पोस्ट के लिए डुएट को चालू या बंद कर सकते हैं। अगर आप डुएट बंद करते हैं, तो दूसरे लोग आपके वीडियो के साथ डुएट नहीं बना सकते। आप कॉन्टेंट को फिर से इस्तेमाल करने के इतिहास सेटिंग से अपने कॉन्टेंट से जुड़े डुएट पोस्ट भी निकाल सकते हैं।

ध्यान रखें कि अगर आप डुएट बंद करते हैं, तो इससे इस पर भी असर पड़ेगा कि कौन आपकी पोस्ट के साथ स्टिच कर सकता है, स्टीकर बना सकता है, और आपकी पोस्ट को अपनी Story में जोड़ सकता है।






आपके वीडियो के साथ डुएट कौन बना सकता है


यह चुनने के लिए कि आपके वीडियो के साथ कौन डुएट बना सकता है:
1. TikTok ऐप में सबसे नीचे मौजूद प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
2. सबसे ऊपर मेनू ☰ बटन पर टैप करें, फिर सेटिंग्स और गोपनीयता चुनें।
3. गोपनीयता पर टैप करें, फिर कॉन्टेंट को फिर से इस्तेमाल करें पर टैप करें।
4. इनसे कॉन्टेंट के फिर से इस्तेमाल की अनुमति दें पर टैप करें और चुनें कि आप किसे डुएट बनाने की अनुमति देना चाहते हैं। आप सभी या मित्र (फ़ॉलोअर जिन्हें आप फ़ॉलो बैक करते हैं) चुन सकते हैं। ध्यान रखें कि दूसरों को अपने वीडियो के साथ डुएट बनाने की अनुमति देने के लिए आपका खाता सार्वजनिक होना चाहिए।






डुएट को चालू या बंद कैसे करें


पोस्ट करने से पहले
आप वीडियो पोस्ट करने से पहले यह चुन सकते हैं कि दूसरे इसके साथ डुएट बना सकते हैं या नहीं।

1. अपनी पोस्ट बनाएँ
2. पोस्ट स्क्रीन पर, अधिक विकल्प पर टैप करें।
3. कॉन्टेंट को फिर से इस्तेमाल करने की अनुमति दें सेटिंग को चालू या बंद करें।

किसी एक पोस्ट के लिए

1. अपने उस वीडियो पर जाएँ जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं।
2. वीडियो के बगल में अधिक विकल्प ... बटन पर टैप करें।
3. नीचे गोपनीयता सेटिंग्स पर टैप करें। इसे ढूंढने के लिए आपको स्वाइप करना पड़ सकता है।
4. कॉन्टेंट को फिर से इस्तेमाल करने की अनुमति दें सेटिंग को चालू या बंद करें। इसे ढूंढने के लिए आपको स्क्रॉल करना पड़ सकता है।






अपने वीडियो से जुड़े डुएट वीडियो मैनेज करें


आप अपने वीडियो से जुड़े डुएट वीडियो देख या डिलीट कर सकते हैं। अगर आप अपने वीडियो से जुड़े डुएट डिलीट करना चुनते हैं, तो आपके असली वीडियो सहित वे सभी वीडियो हमेशा के लिए हटा दिए जाएँगे।

अपनी गोपनीयता सेटिंग्स में संबंधित डुएट देखने या डिलीट करने के लिए:
1. TikTok ऐप में सबसे नीचे मौजूद प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
2. सबसे ऊपर मेनू ☰ बटन पर टैप करें, फिर सेटिंग्स और गोपनीयता चुनें।
3. गोपनीयता पर टैप करें, फिर कॉन्टेंट को फिर से इस्तेमाल करना पर टैप करें।
4. कॉन्टेंट को फिर से इस्तेमाल करने का इतिहास पर टैप करें।
5. वह वीडियो चुनें जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं, फिर सबसे ऊपर मौजूद ज़्यादा विकल्प ... बटन पर टैप करें।
6. सभी पोस्ट निकालें पर टैप करें, फिर पुष्टि करने के लिए निकालें पर टैप करें। यह आपकी असली पोस्ट और सभी संबंधित डुएट और स्टिच वीडियो को हमेशा के लिए हटा देगा। अगर 10 से ज़्यादा पोस्ट हैं, तो आपको यह सत्यापित करना पड़ सकता है कि आपका खाता आपका ही है।

ध्यान रखें कि अगर आप अपनी असली पोस्ट की एक कॉपी रखना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए चरणों को पूरा करने से पहले इसे अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं

अपने गतिविधि केंद्र में संबंधित डुएट को देखने या डिलीट करने के लिए:
1. TikTok ऐप में सबसे नीचे मौजूद प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
2. सबसे ऊपर मेनू ☰ बटन पर टैप करें, फिर सेटिंग्स और गोपनीयता चुनें।
3. गतिविधि केंद्र पर टैप करें।
4. कॉन्टेंट को फिर से इस्तेमाल करने का इतिहास पर टैप करें।
5. वह वीडियो चुनें जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं और वीडियो के आगे ज़्यादा विकल्प … बटन पर टैप करें।

अगर आपको कोई ऐसा डुएट वीडियो दिखाई देता है, जिसने आपके गोपनीयता अधिकारों या हमारे समुदाय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है, तो आप हमारे ऑनलाइन फ़ॉर्म के ज़रिए हमसे संपर्क कर सकते हैं

क्या यह सहायक था?